भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. शुक्रवार को जारी एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन सभी महिला कर्मचारियों को मिर्च स्प्रे के डिब्बे प्रदान किए जाएंगे. रेलवे का मानना है कि यह गैर घातक लेकिन प्रभावी उपकरण महिला कर्मियों को अकेले या बच्चों के साथ यात्रा कर रही महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायता करेगा और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने में मदद करेगा.

लापरवाही की हद! एयर इंडिया ने बुजुर्ग महिला को नहीं दी व्हीलचेयर, एयरपोर्ट पर गिरने से सिर और आंख में चोट, ICU में भर्ती

भारतीय रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह नया कदम लैंगिक समावेशिता और महिला सशक्तिकरण के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है, साथ ही नेटवर्क में सुरक्षा को भी बढ़ाता है. मिर्च स्प्रे की उपलब्धता महिला आरपीएफ कर्मियों को सुरक्षा का एक अतिरिक्त साधन प्रदान करेगी, जिससे वे संभावित खतरों का सामना कर सकेंगी और आपात स्थितियों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन कर सकेंगी.

यह प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है कि यह नवीनतम पहल भारतीय रेलवे की लैंगिक समावेशिता, महिला सशक्तिकरण और अपने विस्तृत नेटवर्क में सुरक्षा को बढ़ाने के प्रति उसकी मजबूत प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है.

महिला RPF कर्मियों को मिर्च स्प्रे कैन प्रदान करने से उनकी सुरक्षा में एक अतिरिक्त स्तर जुड़ जाएगा, जिससे वे खतरों का सामना कर सकेंगी, उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रतिक्रिया दे सकेंगी और आपात स्थितियों को प्रभावी रूप से संभाल सकेंगी, विशेषकर उन संवेदनशील स्थानों पर जैसे कि अलग-थलग स्टेशनों, चलती ट्रेनों और दूरदराज के रेलवे स्थानों पर, जहां तात्कालिक सहायता उपलब्ध नहीं हो सकती. RPF के महानिदेशक मनोज यादव ने इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि यह महिलाओं को सशक्त बनाने और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है. उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय रेलवे महिला यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है. आरपीएफ के महानिदेशक ने कहा कि हमारी महिला RPF कर्मी शक्ति, देखभाल और लचीलेपन का प्रतीक हैं, और उन्हें मिर्च स्प्रे के डिब्बे से लैस करके हम उनके आत्मविश्वास को बढ़ा रहे हैं.

दिल्ली की सिर्फ इन महिलाओं के ही खाते में आएंगे 2500, इन 2 शर्तों से कट गया अधिकतर का नाम, सामने आया बड़ा अपडेट

आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव ने इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के महिलाओं के सशक्तिकरण और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा के दृष्टिकोण के अनुरूप है. भारतीय रेलवे ने महिला यात्रियों के यात्रा अनुभव को सुधारने के लिए निरंतर कई कदम उठाए हैं. उन्होंने बताया कि हमारी महिला आरपीएफ कर्मी शक्ति, देखभाल और लचीलापन का प्रतीक हैं. मिर्च स्प्रे के डिब्बों से उन्हें लैस करके, हम उनके आत्मविश्वास और कार्यक्षमता को बढ़ा रहे हैं, साथ ही यह स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि यात्रियों की सुरक्षा, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता है.

इस निर्णय के संदर्भ में मंत्रालय ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल में महिलाओं की संख्या बढ़ाना एक सफल नीति साबित हुई है. इस नीति के तहत आरपीएफ में लगभग 9 प्रतिशत महिला कर्मचारी हैं. इनमें से कई महिला आरपीएफ कर्मचारी मेरी सहेली टीमों में शामिल हैं, जिनका मुख्य कार्य महिला यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है.