राम कुमार यादव, अंबिकापुर। शहर में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रही “एक आस” जनकल्याण संस्था तलाक शुदा महिलाओं के लिए एक नई मुहिम की शुरूआत कर है. तलाकशुदा के पुनरुत्थान हेतु एवं उनको पुनः समाज में सम्मान देने कि लिए रायपुर नेचर्स केयर एन वेलफेयर सोसाइटी के मार्गदर्शन में परिचय सम्मेलन का आयोजन करेगी. जिसके तहत 20 अक्टूबर को सूरजपुर में एक परिचय समेलन आयोजित करेगी. इस प्रयास को समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
संस्था के प्रयास से बेहतर परिणाम मिलने शुरू हो गए है. अब तक 50-55 आवेदन आ चुके है. आवेदकों व उनके परिवार वालों के द्वारा संपर्क किया जा रहा है.“एक आस” जनकल्याण संस्था के अध्यक्ष कृशचंद तिवारी ने बताया कि संस्था के लोग घर घर जा कर लोगों को इ की जानकारी भी दे रहे हैं सम्पर्क करने वालों द्वारा खुशियां जाहिर करते हुए आभार भी व्यक्त किया जा रहा है. यह समाज के हर वर्ग जो इस कुरीति का दंश झेल रही हैं उनके लिये जीवन का एक नया अध्याय साबित हो रहा है.
वहीं संस्था कि संरक्षक वंदना दत्ता ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए 50-55 आवेदन आ चुके है. आवेदकों व उनके परिवार वालों के द्वारा संपर्क किया जा रहा है.