हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए इंदौर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने एक नई पहल की है। जिन क्षेत्रों में डेंगू के ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं उन क्षेत्रों में ड्रोन से डेंगू के लार्वा को ढूंढने का काम शुरू कर रहा है। आज स्वास्थ्य विभाग ने गांधी हॉल परिसर से इसकी शुरुआत की है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सेतिया के मुताबिक घरों के ऊपर बनी हुई टंकियां में जिनके ढक्कन खुले रहते हैं उनमें डेंगू का मच्छर अपना लार्वा छोड़ देता है इसके साथ ही कई बिल्डिंगों में छत पर पानी भरा होने के कारण भी डेंगू का मच्छर पनपता है। अब ड्रोन के माध्यम से इसकी सर्चिंग की जाएगी और उन क्षेत्रों में लार्वा को नष्ट करने के लिए छिड़काव भी किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में पहली बार इसकी शुरुआत इंदौर से हो रही है। इंदौर में 105 मरीज अब तक डेंगू के सामने आ चुके हैं जिनका उपचार जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिन बिल्डिंगों में खुले में पानी भरा हुआ है उनमें ड्रोन के माध्यम से छिड़काव किया जाएगा ताकि डेंगू के मच्छर का लार्वा नष्ट हो सके। इससे डेंगू के मरीजों में भी कमी आएगी। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है कि बारिश के मौसम में जहां भी पानी भरा देखें वहां पर थोड़ा सा तेल डाल दें इसके साथ ही पूरे बांह की शर्ट पहने और मच्छरों से बचें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m