शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के नए जवान अब ट्रेनिंग के दौरान रामचरित्र मानस का पाठ पढ़ाते हुए नजर आएंगे। एडीजी प्रशिक्षण राजाबाबू सिंह ने सभी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अपने ट्रेंनिंग सेंटर्स में रामायण का पाठ करवाने के निर्देश दिए हैं। एडीजी प्रशिक्षण राजा बाबू सिंह ने ये निर्देश इसलिए दिए हैं कि बड़े पैमाने पर पीटीएस चेंज करने का आवेदन उनके पास आए थे।
मध्यप्रदेश पुलिस में 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती हुई है। जिनकी ट्रेनिंग 9 महीने चलेगी। नए जवानों को ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग पीटीएस भेजा गया है। लेकिन कई पुलिस के नए जवानों ने अपने पीटीएस चेंज करने का आवेदन दिया था। आवेदन की काफी संख्या देखने के बाद राजा बाबू सिंह ने आवेदन देने वाले जवानों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और उन्हें भगवान राम से सीखने लेने की सलाह दी।
एडीजी राजाबाबू सिंह ने पुलिस जवानों से कहा कि कई जवान नौ माह की ट्रेनिंग भी नहीं कर पा रहे। वे घर के नजदीक वाला पीटीएस चाह रहे हैं। इन सभी को रामचरित मानस की चौपाइयों की सामूहिक पाठ करना चाहिए। क्योंकि भगवान राम 14 वर्ष वनवास में रहे, उसी दौरान उन्होंने जंगल में जीवित रहने की कला, अपरिचित वातावरण में ढलना और दुश्मन को परास्त करने की कला सीखी थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें