दिल्ली. देश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया में तबाही मचाकर रख दिया है. पूरी दुनिया में साल 2020 से ही सभी इस संक्रमण के कहर के कारण परेशान हैं. वहीं, दूसरी लहर ने भारत के गांवों में भी अपना कहर बरपा दिया है. कोविड-19 की जांच करवाने में ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. नाक में अजीब सा सेंसेशन होता है और कई लोगों की नाक से तो खून तक निकल आता है. लेकिन इस वायरल वीडियो में जांच के लिए एक नया जुगाड़ ढूंढा गया है, जो आपको बहुत पसंद आएगा.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो गजब का वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी गांव का लग रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक खड़े दिखाई दे रहैं हैं और उनमें से एक कोरोना की जांच करवा रहा है. इसके लिए उसकी नाक में जब टेस्टिंग के लिए टेस्टिंग का सामान डाला जाता है तो उसे अजीब लगता है. ऐसे में वह बार-बार हिलने-डुलने लगता है. इस वजह से जांच करने वाले को परेशानी हो रही थी. तभी शख्स का सिर हिलने से रोकने के लिए उसके सिर के पीछे कुल्हाड़ी लगा दी जाती है.

इसे भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar विज्ञापन से कमा रहे करोड़ों रूपए…

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर यह वीडियो IPS Officer Rupin Sharma ने शेयर किया है. 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजार बार देखा जा चुका है. लोगों को देसी जुगाड़ का यह तरीका काफी पसंद आ रहा है और ज्यादातर लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस जुगाड़ से कहीं किसी के सिर पर चोट न लग जाए.