किआ अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2023 में न्यू कार्निवल को पेश करने के लिए तैयार है. 2020 में विश्व स्तर पर सामने आई 4th जेन मॉडल को एसयूवी से प्रेरित स्टाइल मिलता है और यह पहले से काफी बड़ी भी होगी. न्यू कार्निवल में 7-, 9- और 11-सीटर विकल्प मिल सकते हैं. अगर MPV कारों की बात आती है तो इसमें मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा को किंग माना जाता है. लॉन्च होने के बाद ये MPV टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को टक्कर देगी. इस गाड़ी के 11 सीटर ऑप्शन में दो छोटी फैमिली आराम से आ सकेंगी.
न्यू किआ कार्निवल: फ्रेश लुक्स, ज्यादा स्पेस
मौजूदा मॉडल की तुलना में नई कार्निवल एसयूवी की तरह दिखती है. इसमें डायमंड पैटर्न के साथ स्लीक हेडलाइट्स और ‘टाइगर नोज’ ग्रिल हैं. किआ ने नई कार्निवल में बोनट को लंबा करने के लिए ए-पिलर को पीछे धकेल दिया है. कार्निवल के पिछले हिस्से में LED टेल-लाइट्स को एक बड़े एलईडी लाइट बार से जोड़ा गया है. यह लंबाई में 5.1 मीटर की हो सकती है, जो हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से काफी लंबी है.
न्यू किआ कार्निवल: फिचर्स
इंटीरियर में डुअल-टोन बीज और ब्राउन थीम है, जिसमें वुड ट्रिम के साथ एक नया डैशबोर्ड और इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दो 12.3-इंच डिस्प्ले हैं. सेंटर कंसोल पर इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए नया स्टीयरिंग व्हील और टच-सेंसिटिव बटन देखने को मिलेगा. ऑल-न्यू कार्निवल मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर और डुअल सनरूफ सेटअप के साथ आता है ग्लोबली यह तीन सीट कॉन्फ़िगरेशन विकल्पों – 7, 9 और 11 में अवेलबल है. इसके 7-सीटर मॉडल में फ्रंट सीटबैक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर कंसोल में स्टोरेज ड्रॉअर के साथ रिक्लाइनिंग कैप्टन सीटें देखने को मिलेगीं.
इंजन और कीमत
ग्लोबल मार्केट में कार्निवल को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है – एक 201hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन और एक 296hp, 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन. भारत में सिर्फ डीजल इंजन मिलने की संभावना है. नए कार्निवल की कीमत लगभग 30 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और टॉर वेरिएंट के लिए 40 लाख रुपये तक जा सकती है.
इसे भी पढ़ें – Omicron BF.7 In India : भारत में वैरिएंट BF-7 के अब तक 4 केस, जानिए क्या कदम उठा रही सरकार…
क्या आपने भी कराई है FD ? ये Bank करने जा रहा है बंद, जानिए अब आपके पैसों का क्या होगा…
Farming Idea News : एक साल में 40 लाख की कमाई, जानिए यह किसान कैसे बना लखपति…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक