रायपुर. दुर्ग से भोपाल के बीच रोजाना चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस (12853/ 54) भारत के शताब्दी, राजधानी और संपर्क क्रांति से इतर सबसे तेज ट्रेन है. दुर्ग से भोपाल के बीच 901 किलोमीटर की दूरी 16 घंटे 10 मिनट में तय करने वाली इस लोकप्रिय ट्रेन के कोच को अब उत्कृष्ट योजना के तहत शाने भोपाल एक्सप्रेस की तर्ज पर नया रूप दिया जा रहा है.
योजना के तहत अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी और नान एसी कोच के टॉयलेट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसमें विशेष फ्लोरिंग, ग्लास और अलग-अलग रंग की सीलिंग के अलावा बड़े आकार के दर्पण लगाए जाएंगे. इसके अलावा कोच को अंदर से विशेष रूप से तैयार किया जाएगा. डस्ट बिन की सुविधा होगी वहीं सुगंधित वातावरण के लिए परफ्यूम लगाया जाएगा. कोच में पर्यटन विभाग के पोस्टर लगे होंगे, वहीं प्राकृतिक हवा के लिए वेंटिलेशन व्यवस्था होगी. आने वाले स्टेशनों की जानकारी देने के लिए बोर्ड लगाए जाएंगे. इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी शामिल की जा रही है.
देखिए तस्वीरों में :