Mahakumbh 2025. संगम नगरी में महाकुंभ का आगाज हो चुका है. करोड़ों श्रद्धालु यहां डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसी बीच अखाड़ों में भी पदाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु हो गई है. यहां अलग-अलग अखाड़ों में नए सन्यासी, महंत और महामंडलेश्वर बनाए जाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है.

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-16 में संगम लोवर मार्ग में स्थित किन्नर अखाड़ा में ये प्रक्रिया सुबह शुरू हो गई. जिसमें 18 पुरुष, महिला और किन्नरों को महामंडलेश्वर, महंत बनाए जाने का क्रम चला. किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर डाॅ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की उपस्थिति में नए लोगों को सन्यास की दीक्षा दी गई. इस क्रम में सबसे पहले 11 आचार्यों की देखरेख में सभी को संगम में स्नान कराया गया. फिर उनका पिंडदान कराया गया. इसके बाद सभी ने संन्यास दीक्षा दी गई.

इसे भी पढ़ें : ये तो ब्लंडर हो गया..! महाकुंभ में देरी से फूल बरसाने को लेकर एयरवेज कंपनी के CEO और पायलट पर FIR, दूसरी हेलीकॉप्टर बुलवाकर शाम को कराई गई पुष्प वर्षा

आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज के मुताबिक 18 लोगों को महामंडलेश्वर, महंत सहित अन्य पदों की जिम्मेदारी दी जाएगी. ये सभी सनातन धर्म के प्रचार का काम करेंगे.