Maruti Swift CNG: मारुति सुजुकी ने हाल में नई जनरेशन की स्विफ्ट लॉन्च की है. इस हैचबैक में नया जेड-सीरीज, पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके अलावा कार बेहतर स्टाइल और नए फीचर्स के साथ आती है. कार के सेफ्टी फीचर्स में भी सुधार किया गया है और अब इसके बेस मॉडल में भी 6 एयरबैग दिए गए हैं. अब नई मारुति स्विफ्ट के लाइनअप में CNG वेरिएंट भी जुड़ने वाले हैं. मारुति सुजुकी की दूसरी कारों कि तरह नई स्विफ्ट को भी फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये किट कार के बूट स्पेस में फिट की जाएगी. इस सेटअप के साथ रेगुलर मॉडल की तुलना में सीएनजी मॉडल कम पावर और टॉर्क जनरेट करेगा.

New Swift की ये हैं खासियतें
न्‍यू स्विफ्ट 2024 को सजाने-संवारने में कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. नई स्विफ़्ट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. एक्सटीरियर और इंटीरियर को बेहतर किया गया है और साथ ही इंजन मैकेनिज़्म को भी बदला गया है. नई स्विफ्ट के सभी वेरिएंट में छह एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट स्टैन्डर्ड मिलते हैं. नई स्विफ्ट नौ कलर ऑप्शन्स- सिज़लिंग रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ उपलब्ध है. नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट पांच वेरिएंट- LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXI प्लस DT में उपलब्ध है.नई स्विफ्ट पुराने मॉडल की तुलना में 15 मिमी लंबी और 30 मिमी ऊंची है. व्हीलबेस 2,450 मिमी ही है.

जल्द आएगा CNG वर्जन
अन्य सभी मारुति सुजुकी एरिना कारों की तरह, स्विफ्ट को भी जल्द ही CNG विकल्प मिलेगा, जो इसे नए इंजन वाली पहली CNG आधारित कार भी बनाएगा. CNG मोड में पेट्रोल-CNG पावरट्रेन में थोड़ा कम पावर और टॉर्क आउटपुट होगा और संभवतः यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा.

मिल सकता है केवल मैनुअल ट्रांसमिशन
ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी के एरेना शोरूम में बेची जाने वाली कारों की तरह, स्विफ्ट को भी जल्द ही सीएनजी ऑप्शन में पेश किया जाएगा. नए इंजन के साथ लॉन्‍च होने वाली यह कंपनी की पहली सीएनजी कार होगी. पेट्रोल इंजन के मुकाबले सीएनजी इंजन के पावरट्रेन की पावर थोड़ी कम हो सकती है. नए इंजन के पावर और टॉर्क आउटपुट में बदलाव देखने को मिल सकता है. स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है.

मिल सकता है केवल मैनुअल ट्रांसमिशन
ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी के एरेना शोरूम में बेची जाने वाली कारों की तरह, स्विफ्ट को भी जल्द ही सीएनजी ऑप्शन में पेश किया जाएगा. नए इंजन के साथ लॉन्‍च होने वाली यह कंपनी की पहली सीएनजी कार होगी. पेट्रोल इंजन के मुकाबले सीएनजी इंजन के पावरट्रेन की पावर थोड़ी कम हो सकती है. नए इंजन के पावर और टॉर्क आउटपुट में बदलाव देखने को मिल सकता है. स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है.

कीमत
नई स्विफ्ट में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. वहीं ऑटोमेटिक मॉडल 25.75 kmpl का माइलेज देता है. वहीं पुराने स्विफ्ट मॉडल की बात करें तो इसका मैनुअल मॉडल 22.38 kmpl और ऑटोमेटिक मॉडल 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. स्विफ्ट के पुराने K-सीरीज, 4-सिलेंडर इंजन की तुलना में नया 3-सिलेंडर इंजन 8bhp पावर और 1Nm टॉर्क कम जनरेट करता है.

यह भी पढ़ें : Mahindra के पास 2.2 लाख गाड़ियों का बैकलॉग, वेटिंग पीरियड है इतना लंबा, फिर भी लोगों को सिर्फ यही चाहिए