कुंदन कुमार, पटना. बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट का आज विस्तार हुआ. शाम चार बजे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार सरकार के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस कैबिनेट विस्तार में सात मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. सभी सात मंत्री बीजेपी के कोटे से होंगे.

जीवेश मिश्रा ने सबसे पहले ली शपथ

सबसे पहले जाले दरभंगा से विधायक जीवेश मिश्रा ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. जिवेश मिश्रा मिथिला का पाग पहनकर शपथ ग्रहण समारोह में आए थे. वहीं, उनके बाद दूसरे नंबर पर साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह ने शपथ ली. जबकि तीसरे नंबर पर रीगा सीतामढ़ी से बीजेपी विधायक मोतीलाल प्रसाद ने शपथ ली. जबकि चौथे नंबर पर कृष्ण कुमार मंटू विधायक अमनौर, पांचवे नंबर पर विजय मंडल विधायक सिकटी, छठे नंबर पर संजय सरावगी दरभंगा विधायक और सातवें नंबर पर बिहारशरीफ विधायक सुनील कुमार ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली.

इसी के साथ नीतीश सरकार के नए कैबिनेट का विस्तार हो गया है, जिन विधायकों ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली है, जल्द ही उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नीतीश के नए कैबिनेट में बीजेपी के इन 7 विधायकों को मिली जगह, शाम 4 बजे लेंगे मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ