महाराष्ट्र में सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर जहां शरद पवार (Sharad Pawar) से उनकी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छिन गया था. अब वहीं दूसरी ओर शरद पवार गुट (Sharad Pawar) को नया नाम मिल गया है. शरद पवार गुट की पार्टी का नया नाम ‘एनसीपी शरद चंद्र पवार’ होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीपी की कमान छिनने के बाद शरद पवार गुट से चुनाव आयोग ने तीन नाम मांगे थे. जिसके बाद शरद पवार गुट की ओर से नई पार्टी के तीन नए नाम और चुनाव चिह्न सौंपे गए थे. शरद पवार गुट ने चाय के कप के साथ-साथ सूर्यमुखी के फूल और उगते सूरज को चुनाव चिह्न के तौर पर अपनाने का प्रस्ताव रखा था. वहीं, नई पार्टी के नाम के तौर पर शरद पवार कांग्रेस, मी राष्ट्रवादी और शरद स्वाभिमानी पक्ष नाम से तीन विकल्प सुझाए थे.

बता दें कि चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को नई पार्टी का नाम और निशान तय करने के लिए विकल्प सुझाने के लिए बुधवार शाम तक की समयसीमा दी थी.

चुनाव आयोग ने मंगलवार को अजित गुट के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा था कि अजित पवार गुट को एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने का अधिकार है. यानी अजित गुट को असली एनसीपी करार दिया गया था. वहीं आयोग ने शरद पवार को नई पार्टी के गठन के लिए तीन नाम देने को कहा था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें