नोएडा. दादरी-बुलंदशहर के 84 गांवों की जमीन पर बसने वाले नए नोएडा के मास्टर प्लान-2041 की ड्राफ्ट महायोजना को रविवार को मंजूरी दे दी गई. नोएडा प्राधिकरण की 210वीं बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लगी.
अब मास्टर प्लान को लेकर लोगों से आपत्तियां और सुझाव मांगे जाएंगे. इनका निस्तारण कर अगली बोर्ड बैठक में फिर से मास्टर प्लान को रखकर मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा. संभवत इस साल के अंत तक जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
शासन ने नए नोएडा को दादरी-नोएडा-गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआईआर) नाम दिया है.
कर्मचारियों के लिए आवास भी नए नोएडा में कर्मचारियों के लिए आवास की भी सुविधा होगी. कुल आवासीय एरिया दो हजार हेक्टेयर से अधिक होगा. यहां कॉलेज, मेडिकल और पैरामेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे.
21 हजार हेक्टेयर में बसावट
अधिकारियों ने बताया कि नया नोएडा करीब 21 हजार हेक्टेयर में बसाया जाएगा. इसमें से 41 औद्योगिक क्षेत्र होगा. इसके अलावा 11.5 प्रतिशत आवासीय, 17 हरियाली, 15.5 में सड़क, 9 संस्थागत और 4.5 स्थान व्यावसायिक संपत्ति के प्रयोग के लिए होगा.