New Parliament Inauguration. नए संसद भवन का रविवार को उद्घाटन (New Parliament Inauguration) होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. उद्घाटन से पहले शनिवार को चेन्नई के धर्मपुरम अधीनम के 21 संत दिल्ली पहुंचे. उन्होंने सुनहरा राजदंड (सेंगोल) PM मोदी को सौंपा. संतों ने मोदी को एक खास तोहफा भी दिया.

बताया जाता है कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सेंगोल (Sengol) को स्वीकार किया था. इसका हमारे इतिहास में बड़ा योगदान है. इसे नई संसद भवन में स्पीकर की कुर्सी के बगल में इसे रखा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘सेंगोल को संग्रहालय में रखना ठीक नहीं है. अंग्रेजों से सत्ता ट्रांसफर का प्रतीक है. यह अमृतकाल का प्रतिबिंब होगा’. 60,000 श्रमयोगियों ने रिकॉर्ड समय में भवन को बनाया है. इसलिए पीएम इस मौके पर सभी श्रमयोगियों का सम्मान भी करेंगे.

इधर संसद के उद्घाटन की तैयारी चल रही है, उधर उद्घाटन को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. विपक्ष लगातार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के से इस नए भवन का उद्घाटन करवाने की मांग कर रहा है. अब तक 19 विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है.