![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
New Parliament Inauguration. नए संसद भवन के उद्घाटन (New Parliament Inauguration) के लिए हवन-पूजन चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पीकर ओम बिड़ला संसद में मौजूद हैं. fइस दौरान पीएम मोदी सेंगोल को स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया. इसके बाद उन्होंने श्रमयोगियों का सम्मान किया. जिसके बाद संसद में प्रार्थना सभा हुई. जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने प्रार्थाना की.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/ीदक7ू.jpg)
बता दें कि PM मोदी सुबह 7:30 बजे नए संसद भवन पहुंचे और सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया. इसके बाद नए भवन में हवन किया गया और सेंगोल ग्रहण करते वक्त PM मोदी ने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया.
उद्घाटन कार्यक्रम (New Parliament Inauguration) की शुरुआत सुबह साढ़े 7 बजे पूजा और हवन से शुरू हुआ. इसके बाद लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास सेंगोल की स्थापना की गई. फिर पार्लियामेंट लॉबी में प्रार्थना सभा हुई. इसके बाद श्रमयोगियों का सम्मान किया गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/ूकतबहक.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/image-70-8.jpg)
आगे का कार्यक्रम
12 बजे नई पार्लियामेंट बिल्डिंग से जुड़ी दो शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी. इसके बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा. इसके बाद दोपहर 1 बजे पीएम मोदी 75 रुपये का स्पेशल सिक्का और स्टाम्प जारी करेंगे. फिर पीएम के भाषण के बाद ढाई बजे कार्यक्रम का समापन होगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/ीूबर.jpg)
बता दें कि इससे पहले शनिवार रात चेन्नई के धर्मपुरम अधीनम के 21 संत दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने सुनहरा राजदंड (सेंगोल) PM मोदी को सौंपा. संतों ने मोदी को एक खास तोहफा भी दिया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें