शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में टायर जलाने के नये प्लांट को अब अनुमति नहीं दी जाएगी. इससे प्रदूषण में रोकथाम होगी. अभी प्रदेश की जिन सीमेंट फेक्ट्री में उच्च तापमान के कारण इनसे प्रदूषण नगण्य है, वे इसे जारी रख सकते हैं. पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि यह बात आज पर्यावरण विभाग और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कही है.


अजब एमपी की गजब पुलिस: दो नाबालिग चचेरी बहनों से दुष्कर्म, थाने में लिखी गई बलात्कार की जगह छेड़छाड़ की रिपोर्ट, SP से हुई शिकायत

शिवना नदी में नहीं मिलेगा सीवेज का पानी

पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि मंदसौर जिले की शिवना नदी के पर्यावरण प्रबंधन के लिये केन्द्र शासन से प्रथम किश्त के रूप में 30 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है. अभी शहर के सीवेज का गंदा पानी शिवना में जाने से नदी प्रदूषित हो रही है. स्वीकृत राशि से 8 किलोमीटर का ड्रेन सिस्टम निर्मित कर सीवेज को शहर के बाहर ऑक्सीनेटेड तालाब में प्रवाहित किया जाएगा. वहीं वर्षा का सम्पूर्ण जल नदी में यथावत मिलता रहेगा.

काम के बदले घूस मांगा तो मिली गिरफ्तारी: कार्यपालन यंत्री 35 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट, ठेकेदार से मांगे थे 85 हजार

पेड़ काटने के बदले कितने पेड़ लगाए जानकारी लें

पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि कई जगह पर अस्पताल, स्कूल या अन्य अति आवश्यक निर्माण होने के कारण पेड़ों की कटाई होती है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि ऐसे स्थलों की जानकारी सुनिश्चित करें कि उन्होंने बदले में कहाँ पर और कितने पेड़ लगाए. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि उन पेड़-पौधों की देखभाल अच्छी तरह हो रही है. मंत्री ने वेटलैंड, सिया, सियाक, ग्लोबल वॉर्मिंग, जलवायु संतुलन और अपशिष्ट प्रबंधन आदि अन्यं विषयों पर किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus