स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज जारी है जहां दो मुकाबले हो चुके हैं, और अभी सीरीज में दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं, सीरीज का पहला मुकाबला जो एडिलेड में खेला गया, भारतीय टीम ने जीता और फिर दूसरा मुकाबला जो कि पर्थ में खेला गया ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी।

और अब सीरीज में दो मुकाबले बचे हुए हैं, उससे पहले ही टीम इंडिया में दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, हार्दिक पंड्या बॉलिंग ऑलराउंडर और मयंक अग्रवाल सलामी बल्लेबाज को टीम में जगह दी गई है।

सीरीज के बाकी दो मुकाबले

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबले मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने हैं, मेलबर्न में 26 दिसंबर से मुकाबला शुरू होगा, और सिडनी में 3 जनवरी से मैच खेला जाएगा। और इन दोनों ही मुकाबलों पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि सीरीज में दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबले जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया है।

क्या ये खिलाड़ी करेंगे कमाल ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में अभी दो मुकाबले बचे हैं, और उसके लिए टीम इंडिया में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है, सीरीज की शुरुआत से पहले ही विराट कोहली ने कहा था कि हार्दिक पंड्या जैसे ऑलराउंडर की कमी हमेशा खलती है क्योंकि वो टीम को बैलेंस करते हैं, हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी करने में भी माहिर है, और इसे कई बार वो साबित भी कर चुके हैं, पिछले कुछ समय से चोटिल होकर टीम से बाहर चल रहे थे, अभी हाल ही में फिट हुए, और रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में पंड्या ने कमाल की गेंदबाजी भी कर दी, और फिर उन्हें टीम में जगह भी मिल गई। हार्दिक पंड्या को लेकर क्रिकेट के जानकार भी ये कहते आए हैं कि पंड्या को ऑस्ट्रेलिया की पिच सूट करेगी और वो शानदार  खेल दिखाएंगे, ऐसे में अब हार्दिक पंड्या पर सबकी नजर रहने वाली है, क्या पंड्या के टीम में शामिल होने से भारतीय टीम का खेल बदलेगा, इसके अलावा भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे के अभ्यास मैच में ही चोटिल हो गए थे, जो अब पूरी तरह से टीम से बाहर हो गए हैं, और उनकी जगह पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। मयंक अग्रवाल के टीम में आने से उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद भी जाग गई है, क्योंकि टीम इंडिया की सलामी जोड़ी लगातार फ्लॉप चल रही है, न मुरली विजय के बल्ले से रन निकल रहे हैं और न लोकेश राहुल कुछ कर पा रहे हैं, टीम इंडिया की हार की कुछ ये वजह भी है, जिसके चलते मयंक अग्रवाल को सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन  में मौका मिल सकता है। ऐसे में देखना ये है कि अगर इन दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो क्या टीम इंडिया का खेल यहां से बदलेगा।