चंडीगढ़. भारतीय निर्वाचन आयोग ने पंजाब पुलिस के 2 अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटा कर गैर- चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रवक्ता ने बताया कि आईपीएस स्वप्न शर्मा, जो इस समय जालंधर के पुलिस कमिश्नर के तौर पर सेवा निभा रहे है और आईपीएस कुलदीप सिंह चाहल, जो कि इस समय लुधियाना के पुलिस कमिश्नर के तौर पर सेवा निभा रहे हैं, को उनके मौजूदा पदों से ट्रांसफर करके गैर-चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया है. वही, आयोग ने देर शाम लुधियाना और जालंधर में नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए.

एडीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी नीलाभ किशोर को बतौर लुधियाना का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. मौजूदा समय में नीलाभ किशोर बतौर एडीजीपी (एसटीएफ) कार्यरत थे. वहीं, जालंधर के पुलिस कमिश्नर की कमान 2008 बैच के आईपीएस राहुल एस. को सौंपी गई है, जोकि मौजूदा समय में विजीलैंस ब्यूरो के डायरैक्टर का कार्यभार संभाल रहे थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H