लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद महाराजगंज में एक नवीन पुलिस थाना तथा जनपद लखनऊ में रिर्पोटिग पुलिस चौकी व महोबा में नवीन पुलिस चौकी बनाये जाने के निर्देश दिये है। यह निर्णय इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के जनपद महाराजगंज में थाना कोतवाली ग्राम सिन्दुरिया में नवीन पुलिस थाना सिन्दुरिया व जनपद लखनऊ में थाना बीकेटी क्षेत्रान्तर्गत मां चन्द्रिका देवी कठवारा में रिर्पोंटिंग पुलिस चौकी मां चन्द्रिका देवी कठवारा तथा जनपद महोबा के थाना खरेला क्षेत्रान्तर्गत नवीन पुलिस चौकी पांच पाटे की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है।
अवस्थी ने बताया कि इन नवीन थाना/पुलिस चैकियों में जनशक्ति/पदों के सृजन आदि के संबंध में निर्देश पृथक से निर्गत किये जाएंगे। इससे अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।