नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 31 अक्टूबर को अलग केंद्र शासित क्षेत्र के तौर पर अस्तित्व में आने के दो दिन बाद गृह मंत्रालय ने भारत का नया राजनीतिक नक्शा जारी कर दिया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का जिक्र किए बिना उस हिस्से को भी शामिल किया गया है.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नए अधिसूचना में जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र में लद्दाख और कारगीर को छोड़कर सभी जिलों को शामिल किया गया है. वहीं लद्दाख में लद्दाख के साथ कारगिल को शामिल किया गया है. अधिसूचना के अनुसार, 1948 में जम्मू-कश्मीर में 14 जिले शामिल थे, जिनमें कठुआ, जम्मू, उधमपुर, रैसी, अनंतनाग, बारामुला, पुंछ, मीरपुर, मुजफ्फराबाद, लेह और लद्दाख, गिलगित, गिलगित वजारत, चिल्हास और आदिवासी क्षेत्र शामिल थे.