प्रभास की फिल्म Adipurush रिलीज से पहले ही चर्चा में है. बाहुबली की तरह इसे देखने के लिए भी लोग बेहद उत्सुक हैं. मेकर्स इस उत्सुकता को बढ़ाने के लिए एक के बाद एक तोहफा दर्शकों को दे रहे हैं, मंगलवार के दिन फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया जो दिल को छू लेने वाला था.

पोस्टर में संकट मोचन हनुमान जी के पीठ में भगवान राम बैठे हुए नजर आ रहे हैं. राम की भूमिका में प्रभास बेहद आकर्षक नजर आए हैं. हाल में Adipurush का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे बेहतरीन रिस्पांस मिला है और अब फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. Read More – Rakhi Sawant की जान को खतरा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा …

नए पोस्टर बहुत सुंदर बनाया गया है. इसमें भगवान बजरंगबली का विराट रूप देखने को मिला है. श्री राम उनकी की पीठ पर सवार है. Adipurush का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर सुपरस्टार प्रभास ने शेयर किया है. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …

बता दें कि मंगलवार के दिन संकटमोचन का विशाल स्वरूप दिखाते हुए फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए एक प्यारा कैप्शन दिया है, ‘मंगलमय हर भक्त होगा, जब Adipurush का स्वागत होगा. इस पोस्टर के सोशल मीडिया में आते हैं ही लोग कमेंट की बारिश कर दिए हैं. एक के बाद एक तरह तरह के कमेंट्स देख कर यह कहा जा सकता है की Adipurush बॉक्स ऑफिस में सुपर हिट होगी.