स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज भी खत्म हो गई, और इसी के साथ आगामी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सभी मैच भी खत्म हो गए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैच की सीरीज में टीम इंडिया ने कई खिलाड़ियों को आजमाया, लेकिन नंबर-4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा ये भारतीय टीम अबतक तय नहीं कर सकी है।
पिछले लंबे समय से अंबाती रायुडू को इस नंबर पर आजमाया गया, लेकिन अंबाती रायुडू इस नंबर पर खुद को साबित नहीं कर सके, कंगारुओं के खिलाफ वनडे सीरीज में कई खिलाड़ियों को आजमाया गया, एक मैच में खुद विराट कोहली भी इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, विजय शंकर से लेकर, रिषभ पंत तक सभी को इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आजमाया गया लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खुद को साबित नहीं कर सका, और आगामी वर्ल्ड कप से पहले अभी भी टीम इंडिया के सामने बड़ा सस्पेंस बरकरार है, कि वर्ल्ड कप में आखिर नंबर-4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा।
क्या आईपीएल पर रहेगी नजर
आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया के सेलेक्टर्स, टीम के कोच रवि शास्त्री, और कप्तान विराट कोहली की नजर आईपीएल में भी रहेगी, कि कहीं यहां से नंबर-4 के लिए एक परफेक्ट बल्लेबाज मिल जाए, और ऐसे समय का फायदा उठाने के लिए टीम के कई सीनियर बल्लेबाज भी हैं जिसमें अजिंक्या रहाणे के फॉर्म और उनकी बल्लेबाजी पर भी सबकी नजर रहेगी।
नंबर-4 पर रहाणे हो सकते हैं बड़े विकल्प
आगामी वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर टीम इंडिया से बल्लेबाजी करने के लिए अजिंक्या रहाणे परफेक्ट बल्लेबाज हो सकते हैं, क्योंकि आगामी वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाना है जहां गेंद स्विंग करेगी, और ऐसी जगहों पर बल्लेबाजी करने के लिए एक क्लास बल्लेबाज की जरूरत होती है। और रहाणे किस तरह की क्लासिक बल्लेबाजी करते हैं वो सबको दिखा भी चुके हैं। और ये बात खुद रहाणे को भी पता होगी।
अजिंक्या रहाणे पर खुद कप्तान विराट कोहली और टीम के कोच साथ ही टीम इंडिया के थिंक टैंक की नजर भी रहेगी कि आईपीएल में रहाणे किस तरह का खेल दिखाते हैं, अजिंक्या रहाणे आईपीएल के इस सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं। टीम इंडिया में नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए रहाणे इसलिए भी परफेक्ट च्वाइस हो सकते हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में कोई भी टीम किसी नए खिलाड़ी पर अब दांव नहीं खेलना चाहेगी, और अब जब नंबर-4 में कौन खेलेगा ये अभी तक तय नहीं हो पाया है तो रहाणे अगर फॉर्म में रहते हैं तो उन्हें टीम में चुना जा सकता है। क्योंकि रहाणे टीम इंडिया के टेस्ट टीम के परमानेंट खिलाड़ी भी हैं, इंडियन टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं, साथ ही टीम इंडिया से पहले भी कई वनडे मैच खेल भी चुके हैं, इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है, ऐसे में आईपीएल के दौरान सबकी नजर अजिंक्या रहाणे पर रहेगी। और ये बात खुद रहाणे को भी भलभांति पता होगी कि अगर वो आईपीएल में अपने बल्ले से धूम मचाने में कामयाब रहे तो फिर आगामी वर्ल्ड कप में उनका सेलेक्शन हो सकता है।