एमटीवी (MTV) का सबसे फेमस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘रोडीज XX’ (Roadies XX) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. हर बार की तरह इस बार भी रणविजय सिंघा (Rannvijay Singha) शो को होस्ट कर रहे हैं. वहीं, इस बार करीब 4 साल बाद एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने कमबैक किया है. साथ ही प्रिंस नरूला (Prince Narula), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और पहली बार शो से जुड़े एल्विश यादव (Elvish Yadav) भी बतौर गैंग लीडर नजर आ रहे हैं. शो का ऑडिशन राउंड पूरा हो गया है, जिसके बाद अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी कर दिया है.

आपस में भिड़े Prince Narula और Elvish Yadav

सामने आए ‘रोडीज XX’ (Roadies XX) के नए प्रोमो में गैंग लीडर एल्विश यादव (Elvish Yadav) और गैंग लीडर प्रिंस नरूला (Prince Narula) आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. ऑडिशन के बाद इस शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चारों गैंग लीडर आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रिंस नरूला और एल्विश यादव की आपस में तीखी नोकझोंक हो जाती है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

बता दें कि लड़ाई में एल्विश यादव (Elvish Yadav) अचानक प्रिंस नरूला (Prince Narula) पर चिल्लाते हैं और कहते हैं कि तुम जैसे सांपों की वजह से हम पर केस लगे हुए हैं. इस पर प्रिंस नरूला (Prince Narula) जवाब देते हैं कि केस तेरे पर लगा हुआ है, मेरे पर नहीं. जिसके बाद एल्विश अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए प्रिंस को अपनी बकवास अपने पास रखने की नसीहत देते हैं और दोनों लड़ते-लड़ते एक दूसरे के करीब पहुंच जाते हैं. इतने में दोनों थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए नजर आए और फिर गुस्से में एल्विश प्रिंस संग धक्का-मुक्की करते दिखाई दिए हैं. इस शो का प्रोमो देखने में काफी मजेदार लग रहा है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

क्या है सांप तस्करी केस

बता दें कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) फिलहाल सांपों की तस्करी मामले में जमानत पर बाहर चल रहे हैं, क्योंकि नोएडा पुलिस ने उन्हें रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में साल 2024 के मार्च में गिरफ्तार किया था. एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि उन्हें सांप के जहर मामले में फंसाया जा रहा है.