New Range Rover Evoque Autobiography: जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भारत में नई रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत ₹69.50 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Also Read This: 2025 BYD SEAL की भारत में कीमत ₹41 लाख से शुरू, जानिए सभी डिटेल्स…
पावरट्रेन
नई इवोक ऑटोबायोग्राफी दो माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट्स में उपलब्ध है — P250 पेट्रोल इंजन जो 247bhp की पावर और 365Nm का टॉर्क देता है, और D200 डीजल इंजन जो 201bhp की पावर और 430Nm का टॉर्क प्रदान करता है. दोनों इंजनों में माइल्ड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (MHEV) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे गाड़ी की परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर होती है.

एक्सटीरियर डिजाइन (New Range Rover Evoque Autobiography)
रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी का लुक बेहद प्रीमियम और आकर्षक है. इसमें स्लाइडिंग पैनोरमिक रूफ, सिग्नेचर DRLs के साथ पिक्सल LED हेडलाइट्स और बर्निश्ड कॉपर एक्सेंट्स वाली 19-इंच एलॉय व्हील्स मिलती हैं. ब्लैक या कोरिंथियन ब्रॉन्ज रूफ ऑप्शन इसे एक स्पोर्टी फिनिश देते हैं, वहीं पावर्ड टेलगेट से सुविधा भी बढ़ती है. कुल मिलाकर, इसका डिजाइन रेंज रोवर की आइकॉनिक पहचान को बरकरार रखता है.
Also Read This: Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी में निवेश का शानदार मौका, आज से सब्सक्रिप्शन शुरू
इंटीरियर
कैबिन के अंदर फुल एक्सटेंडेड लेदर अपहोल्स्ट्री और सुएडक्लॉथ हेडलाइनिंग दी गई है. हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीट्स, हीटेड रियर सीट्स और 14-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स से आराम का स्तर काफी ऊंचा है. शैडो ग्रे ऐश विनीयर, कंफिगरेबल एंबिएंट लाइटिंग और टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ यह केबिन एक बेहद सुकूनदायक अनुभव प्रदान करता है. बेहतर विजिबिलिटी के लिए क्लियरसाइट रियर-व्यू मिरर भी दिया गया है.
फीचर्स (New Range Rover Evoque Autobiography)
इस SUV में 11.4-इंच का Pivi Pro टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है. शानदार म्यूजिक के लिए मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और इंटरैक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले जैसे प्रैक्टिकल फीचर्स भी शामिल हैं.
सेफ्टी
सेफ्टी के लिहाज से इवोक ऑटोबायोग्राफी में इंट्रूजन सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), लॉकिंग व्हील नट्स, क्रूज कंट्रोल विद स्पीड लिमिटर, ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर और फ्रंट व रियर पार्किंग एड्स जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं.
कंपनी का बयान (New Range Rover Evoque Autobiography)
लॉन्च के मौके पर JLR इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, राजन अंबा ने कहा, “नई रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी सिर्फ एक वाहन नहीं है, बल्कि यह एक चलता-फिरता सुकून है. बेहतरीन कनेक्टिविटी, प्रीमियम केबिन और बेहतरीन कारीगरी के साथ यह कॉम्पैक्ट लक्ज़री SUV सेगमेंट में नए मानक स्थापित करेगी.”
नई रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी की बुकिंग अब भारत भर में अधिकृत डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है.
Also Read This: Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी में निवेश का शानदार मौका, आज से सब्सक्रिप्शन शुरू
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें