स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है, यहां कुछ भी असंभव नहीं है, हर कुछ पॉसिबल है, और आईपीएल में इम्पॉसिबल चीजें जरूर पॉसिबल होती हैं, ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड हर दिन बनते और टूटते हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता, आईपीएल में बुधवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया, एक तरह से देखा जाए तो दोनों ही टीम के लिए मस्ट विन मैच था प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए, और मुकाबला भी कुछ वैसा ही हुआ, मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में महज 3 रन से जीत हासिल की, जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच बने अपनी इस शानदार गेंदबाजी के लिए, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में दो खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, या यूं कहें कि हर मैच में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू टाई जो अपनी गेंदबाजी से धुरंधर बल्लेबाजों को परेशान करके रखे हुए हैं, अभी पर्पल कैप इन्हीं के पास है, और दूसरे खिलाड़ी लोकेश राहुल हैं जो अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर रहे हैं, लोकेश राहुल ने मुंबई इंडिंयस के खिलाफ भी बेहतरीन पारी खेली, लेकिन ये दुर्भाग्य ही था कि वो टीम को जीत न दिला सके, दोनों का बेहतरीन खेल अपनी टीम को जीत के दहलीज तक नहीं पहुंचा सका, लेकिन एंड्रयू टाई की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें एक ऐसे रिकॉर्ड तक जरूर पहुंचा दिया है, जहां तक अभी आईपीएल इतिहास में कोई भी गेंदबाज नहीं पहुंच सका है, और ये हो सका है मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की बदौलत।

एंड्र्यू टाई का शानदार रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रूयू टाई आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, टाई अभी आईपीएल के मौजूदा सीजन में 13 मैच में 24 विकेट ले चुके हैं, और आईपीएल-11 में विकेट लेने के मामले में टॉप पर बरकरार हैं। एंड्रूय टाई ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया, और जैसे इस मैच में टाई ने 4 विकेट हासिल किए, अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया।
एंड्रूय टाई आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल के एक ही सीजन में तीन बार एक पारी में चार विकेट झटके हैं।
वैसे देखा जाए तो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मौकों पर चार विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है, मलिंगा ये कारनामा आईपीएल में पांच बार कर चुके हैं।

तो वहीं लक्ष्मीपति बालाजी और एंड्रूय टाई चार-चार मौकों पर ये कारनामा कर इस लिस्ट में संयुक्त तौर पर दूसरे नंबर पर काबिज हैं। अब देखना ये है कि एंड्रूयू टाई क्या मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाते हैं या नहीं, क्योंकि मलिंगा और बालाजी दोनों ही अब आईपीएल में नहीं खेलते, ऐसे में टाई के पास मौका है कि इस रिकॉर्ड को अब वो अपने नाम कर लें, लेकिन इसके लिए टाई को अपनी शानदार गेंदबाजी को बरकरार रखना होगा।