स्पोर्ट्स डेस्क– यही तो क्रिकेट है, यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है, अभी ज्यादा मैच नहीं हुए हैं, जब रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के गेंदबाज उमेश यादव ने एक खराब रिकॉर्ड अपने साथ जोड़ा था, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही थी, और उसके अगले ही मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो आईपीएल में अबतक कोई नहीं कर सका है।
उमेश यादव का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने जहां एक पारी खेलकर कई रिकॉर्ड बनाए, तो वहीं दूसरी ओर उमेश यादव ने अपने दो गेंद में ही कुछ ऐसा कर दिया, जो आईपीएल इतिहास में अबतक नहीं हो सका है, मैच हार गए तो क्या हुआ, शुरुआत में तो मुंबई को हिलाकर ही रख दिया। दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 4 ओवर में 36 रन लुटाए, और 2 विकेट हासिल किया, लेकिन यही दो विकेट लेकर उमेश ने आईपीएल में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, उमेश यादव ने ये दोनों ही विकेट अपने पहले ही ओवर के पहली दो गेंद पर लिए, ये तो प्रवीण कुमार भी आईपीएल में कर चुके हैं, लेकिन पहले ओवर की पहली दो गेंद में दोनों बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजना ये आईपीएल में अबतक तो बस उमेश यादव ही कर सके हैं, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है, इन दो विकेट के गिरने के बाद तो कुछ देर के लिए मुंबई इंडियंस जो दुनिया को हिलाती है खुद ही हिल गई थी। अगर रोहित शर्मा और लेविस ना चले होते, तो मुंबई इंडियंस के लिए मैच इतना आसान ना होता।
उमेश यादव ने मैच के पहले ही ओवर की पहली दो गेंद पर पहले सूर्यकुमार यादव को क्लीन बोल्ड किया, और फिर दूसरी गेंद पर युवा खिलाड़ी ईशान किशन को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
प्रवीण कुमार का रिकॉर्ड
पहले ही ओवर के शुरुआती दो गेंद में दो विकेट लेने का कारनामा तो प्रवीण कुमार भी कर चुके हैं, लेकिन प्रवीण ने दोनों विकेट क्लीन बोल्ड करके नहीं लिया था, प्रवीण ने ये कारनामा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ साल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलते हुए किया था, जहां पहला विकेट एलबीडब्लूय, और दूसरा विकेट कैच आउट कराकर लिया था। लेकिन उमेश यादव ने दोनों विकेट के लिए क्लीन बोल्ड किया है, जो आईपीएल में इतिहास में पहली बार हुआ, ये एक रिकॉर्ड है।