Ahmedabad Air India Plane Crash News: बीते 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच रिपोर्ट को लेकर अलग अलग दावे किएजा रहे है. सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के महज 32 सेकंड के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे के शिकार बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई. चमत्कारिक रूप से एक यात्री की जान बच गई थी. हादसे में जमीन पर मौजूद कई अन्य लोगों की भी मौत हुई थी.
नहीं रहे ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्रा बरोट, कहा था, “मैंने सिर्फ़ एक फ़िल्म बनाई थी, जिसके लिए मुझे हमेशा याद रखा जाएगा”
इंडियन एक्सप्रेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्टे के मुताबिक अब भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की जांच में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया है. विमान के पिछले हिस्से (empennage) के मलबे में सीमित इलेक्ट्रिकल आग के निशान मिले हैं, जिसने जांच की दिशा को इलेक्ट्रिकल सिस्टम की खराबी की ओर मोड़ दिया है. यह खुलासा जांच अधिकारियों को हैरान करने वाला है, क्योंकि यह हादसे का प्रमुख कारण हो सकता है. AAIB की 12 जुलाई की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार विमान के उड़ान भरने के तीन सेकंड बाद ही दोनों इंजनों के फ्यूल कंट्रोल स्विच रन से कटऑफ स्थिति में चले गए, जिसके कारण इंजन बंद हो गए. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट का सवाल- “तुमने फ्यूल क्यों काटा?” और दूसरे का जवाब, “मैंने नहीं किया,” इस रहस्य को गहराता है.
‘सिर पर पौधा रखने बोला..फिर गले लगाने और किस करने की कोशिश…’, पुणे में लॉ स्टूडेंट की शिकायत पर ठरकी ज्योतिषी गिरफ्तार, कई और महिलाओं को भी शिकार बनाने का शक
इलेक्ट्रिकल सिस्टम में खराबी
जांचकर्ताओं का मानना है कि इलेक्ट्रिकल सिस्टम में खराबी ने इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) को गलत डेटा भेजा, जिसके परिणामस्वरूप ईंधन आपूर्ति रुक गई. विमान के पिछले हिस्से में स्थित ऑक्जिलरी पावर यूनिट (APU) बरकरार मिली, लेकिन रियर ब्लैक बॉक्स को व्यापक क्षति पहुंची है, जिससे डेटा निकालना मुश्किल हो गया. हालांकि, फ्रंट ब्लैक बॉक्स से डेटा सफलतापूर्वक प्राप्त हुआ जो जांच के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है.
लॉस एंजिलिस में कार सवार ने भीड़ को रौंदा, 30 घायल, 10 की हालत गंभीर
जांच में यह भी सामने आया कि दिल्ली से अहमदाबाद आने वाली पिछली उड़ान AI-423 में पायलट ने “STAB POS XDCR” (Stabilizer Position Transducer) की खराबी की शिकायत दर्ज की थी. यह सेंसर विमान की पिच को नियंत्रित करता है और फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम को डेटा भेजता है. अहमदाबाद में मेंटेनेंस इंजीनियर ने इसकी जांच के बाद उड़ान को मंजूरी दी थी, लेकिन अब जांचकर्ता इस सेंसर की खराबी को व्यापक इलेक्ट्रिकल सिस्टम की समस्या से जोड़ रहे हैं.
… जब पत्नी को भूले शिवराज सिंह चौहान: जूनागढ़ में साधना सिंह को अकेले छोड़कर एक किमी चले गए, रास्ते में याद आया तो 22 गाड़ियों के काफिले के साथ लौटे
पिछले हिस्से के मलबे से मिले सुराग
पिछले हिस्से के मलबे में मिले APU, ट्रांसड्यूसर्स और रडर्स को सुरक्षित रखा गया है, ताकि इनका विस्तृत विश्लेषण किया जा सके. जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान के दौरान इलेक्ट्रिकल सिस्टम में खराबी से सेंसर डेटा में गड़बड़ी हुई होगी, जिसके कारण ECU ने इंजनों को गलत कमांड भेजा. इसके बाद रैम एयर टरबाइन (RAT) तैनात हुआ, जो इलेक्ट्रिकल विफलता के दौरान आपातकालीन शक्ति प्रदान करता है, लेकिन विमान की कम ऊंचाई (625 फीट) के कारण पायलटों को सुरक्षित लैंडिंग का समय नहीं मिला.
विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस भवन पर गिरा, जहां उसके पीछे का हिस्सा अलग हो गया और अपेक्षाकृत कम क्षतिग्रस्त रहा. इससे जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले. जांच में बोइंग, जनरल इलेक्ट्रिक, अमेरिका की NTSB और ब्रिटेन की CAA के विशेषज्ञ शामिल हैं.
यहां नहीं हैं DK… डिप्टी CM का नाम सुनते ही चिढ़े सिद्दारमैया; शिवकुमार ने भी छोड़ा मंच, कर्नाटक कांग्रेस में आपसी कलह खुलकर आई सामने
एक अन्य सिद्धांत के तहत ईंधन लीकेज की संभावना भी जांची गई, लेकिन हवाई अड्डे के ईंधन टैंकों और बोसर्स के नमूने सामान्य पाए गए. बोइंग 787 का उन्नत इलेक्ट्रिकल सिस्टम एक इंजन के फेल होने पर भी सुरक्षित उड़ान सुनिश्चित करता है, लेकिन दोनों इंजनों का एक साथ बंद होना रेयर घटना है.
हादसे का एक मात्र जीवित बचा यात्री विश्वास कुमार रमेश ने बताया कि उड़ान के दौरान केबिन की रोशनी हरी और सफेद रंग में टिमटिमा रही थी और एक जोरदार धमाके के बाद विमान रुक गया. इस बयान ने इलेक्ट्रिकल खराबी के सिद्धांत को और मजबूती दी.
हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपने बोइंग 787 बेड़े की गहन जांच की. उसके बाद 26 विमानों को फिर से उड़ान की मंजूरी दी. गुजरात पुलिस ने आतंकवादी साजिश की आशंका को खारिज किया है, क्योंकि मलबे में विस्फोटक पदार्थों के कोई निशान नहीं मिले.
अवैध संबंध के शक में पहले गला रेता फिर पति को जलाकर मार डाला… वारदात के बाद तीन बच्चों को लेकर अज्ञात शख्स संग हुई फरार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक