रायपुर। सेंट्रल इंडिया की पहली ओ-आर्म स्पाइन सर्जरी मशीन का विधिवत उद्घाटन मंगलवार, 19 अगस्त को श्री नारायणा हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। यह अत्याधुनिक मशीन स्टील्थ स्टेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नेविगेशन सिस्टम से लैस है, जो स्पाइन सर्जरी के क्षेत्र में नई क्रांति मानी जा रही है।


ओ-आर्म तकनीक 3D इमेजिंग और रियल-टाइम नेविगेशन की सुविधा देती है, जिससे सर्जरी के दौरान इम्प्लांट की सही पोजीशन पता चलती है। इसके चलते नसों को नुकसान नहीं होता और स्पाइनल कॉर्ड पूरी तरह सुरक्षित रहता है। न्यूनतम चीर-फाड़, कम रक्तस्राव और कम समय में ऑपरेशन पूरा होने के कारण मरीज को जल्दी स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, इस तकनीक से स्कोलियोसिस, सर्वाइकल स्पाइन, स्पाइनल ट्यूमर और ब्रेन ट्यूमर जैसी जटिल सर्जरी भी अधिक सुरक्षित और सटीक तरीके से की जा सकती हैं। साथ ही ऑर्थोपेडिक सर्जरी जैसे पेल्विस व एसिटाबुलम फ्रैक्चर का उपचार भी इस मशीन से बेहतर ढंग से संभव है।
कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे समेत अन्य उपस्थित रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें