Kushinagar News. कुशीनगर जिले के पडरौना विकास खंड के गांव पांडेय देवरिया में जल निगम को ठेकेदार की मनमानी सामने आ रही है. ठेकेदार ने पाइप बिछाने के लिए करोड़ों रुपए से बनी सड़क खुदवा दिया है. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
बता दें कि पडरौना विकास खंड के पांडेय देवरिया संपर्क मार्ग को जो प्रधानमंत्री सड़क योजना से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने विगत एक महीने पहले ही 3 करोड़ 50 लाख की लागत से बनवाया था. जलनिगम द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव-गांव में पानी की टंकी बनवाया जा रहा है और इसी योजना के तहत के तहत पांडेय देवरिया में पाइप बिछायी जा रही है. लेकिन जल निगम के ठेकेदारों के मनमानी जनपद में देखने को मिल रही है. गावों की सड़कों को खोदकर छोड़ देने की शिकायते अक्सर मिल रही है. जिससे सड़क मार्ग सेआने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें – Kushinagar News : खड्डा पनियहवा मार्ग निर्माण में गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवाल, मानक के अनुरूप नहीं हो रहा निर्माण कार्य
जल निगम के ठेकेदार संबंधित विभाग से बिना एनओसी के ही सड़कों को मनमाने तरीके से खुदवा दे रहे हैं. जो उनके मनमानेपन को उजागर कर रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे से पाइप विछाकर ले जाने की बात कही है, लेकिन ठेकेदार सड़क खुदवा कर ले जाने पर उतारू हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है और ग्रामीणों को शिकायत पर पहुंची पुलिस ने सड़क की खुदाई रोकवा दी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक