अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑटो चालकों पर नकेल कसने के लिए नया नियम बना दिया गया है. अब नियम तोड़ने और खतरनाक ढंग से ऑटो चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. पहली बार में एक हजार जुर्माना और दोबारा गलती होने पर 6 महीने के लिए लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा.

दरअसल सिग्नल दो बार से अधिक तोड़ने पर भी 6 महीने के लिए लाइसेंस निलंबित होगा. चालक की सीट पर यात्री को बैठाने के लिए भी वाहन मालिक को दंडित किया जाएगा. पहली बार ऐसा करने पर एक हज़ार रुपये कर अर्थदंड लगेगा. दोबारा ऐसा करने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा. ऑटो रिक्शा में 3 से अधिक यात्रियों को ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी.

लूथरान चर्च के पदाधिकारियों का बड़ा कारनामा: कर्मचारियों के भविष्य निधि और बीमा का ही पैसा खा गई सोसाइटी, EOW की जांच में हुआ खुलासा

CNG ऑटो रिक्शा के लिए परमिट स्वीकृत करने का प्रावधान किया गया है. ई-रिक्शा निर्धारित मार्ग या क्षेत्र में ही वाहन संचालन करना होगा. इसमें बैठक क्षमता में वृद्धि के लिए अतिरिक्त सीट लगवाने पर लाइसेंस निरस्त होगा. अवैध संचालन पर नियंत्रण के लिए परमिट इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी होगी. शहरी और ग़ैर शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग परमिट दिए जाएंगे.

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः एमपी में आज से 46 ट्रेनें अलग अलग दिन निरस्त रहेगी, रेलवे ने जारी की सूची

अब ऑटो के नए प्रविधानों से चालक परेशान हो गए हैं. उनका कहना है कि किश्त पर ऑटो लिया है. कैसे जुर्माना भरेंगे. एक ही परिवार के चार सवारी होते है. एक को छोड़कर कैसे जाएंगे. बड़े कैब की कंपनी पर कोई बंदिश नहीं है. उससे हमारा नुकसान होता है. सवारी 150 रुपए देते हैं और जुर्माना एक हजार रुपये का है. लाइसेंस निलंबित होगा, तो हम क्या कमायेंगे खाएंगे. सभी नियम छोटे चालकों के लिए होते है. बड़ी कंपनियों के लिए नहीं बनते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus