दिल्ली। अगर आपके पास पार्किंग स्पेस नहीं है तो देश की राजधानी दिल्ली में आप कार नहीं खरीद सकेंगे। अगले साल से ये नियम दिल्ली में लागू हो जाएगा।

अब दिल्ली में कार खरीदने से पहले यहां के लोगों को पार्किंग का भी ख्याल रखना होगा। अगर दिल्ली में आपके पास पार्किंग स्पेस नहीं है तो कार खरीदने की इजाजत नहीं मिलेगी। दिल्ली में कार खरीदने वालों को अब पार्किंग एरिया का ध्यान रखना भी जरूरी है। दिल्ली सरकार के नए पार्किंग एरिया मैनेजमेंट रूल के मुताबिक दिल्ली में अगर आपके पास पार्किंग के लिए जगह नहीं है तो आप अगले साल से कार नहीं खऱीद सकेंगे।

इस नियम के मुताबिक दिल्ली में सिर्फ वही लोग कार खरीद सकेंगे, जिनके पास पार्किंग स्पेस होगा। ये नियम सरकार अगले साल सख्ती से लागू करेगी। खास बात ये है कि जिन लोगों के घर में या कॉलोनी में पार्किंग के लिए जगह नहीं होगी, वे कार नहीं खरीद सकेंगे। वे लोग जिनके घर, कॉलोनी या फिर एक किलोमीटर के दायरे में वैध पार्किंग होगी, वही लोग गाड़ी खरीद सकेंगे। सरकार दिल्ली के सभी इलाकों के लिए पार्किंग रूल्स तैयार करने में जुटी है।