दिल्ली. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डॉक्टरों के लिए एक नया आदेश जारी किया है. जिससे माना जा रहा है कि प्रदेश के गांवों में रहने वालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी.
मुख्यमंत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले डॉक्टरों को अब गांवों में दो साल काम करना अनिवार्य होगा. इसके लिए सरकार डॉक्टरों से बॉन्ड भरवा रही है.
सरकार के इस आदेश के बाद अब सरकारी मेडिकल कॉलेजों से MBBS करने वाले हर डॉक्टर को दो साल तक गांवों में काम करना होगा. इतना ही नहीं सरकारी कालेजों से एमडी और एमएस करने वाले डॉक्टरों को भी एक साल तक अनिवार्य रूप से गांवों में काम करना होगा.