जयपुर. सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने विधानसभा में कहा कि जयपुर में सैनिक कल्याण भवन निर्माण के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गोकुल नगर योजना में 4000 वर्गमीटर भूमि निःशुल्क आवंटित की गई है।
सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ने प्रश्नकाल में विधायक अशोक लाहोटी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के बिन्दु संख्या-121 में सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों की विधवाओं एवं परिवारजनों को एक ही स्थान पर सुविधा उपलब्ध करवाने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु जयपुर में सैनिक कल्याण भवन का निर्माण करवाये जाने हेतु घोषणा की गई थी। उन्होंने घोषणा की प्रति सदन के पटल पर रखी।
गुढ़ा ने बताया कि इस भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है, भवन निर्माण हेतु जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 15 फरवरी 2023 को भूखण्ड (4000 वर्ग मीटर) आवंटन किया गया है एवं 3 मार्च 2023 को भूखण्ड का कब्जा प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बजट घोषणा में सैनिक कल्याण भवन के निर्माण हेतु 20 करोड रूपये का प्रावधान प्रस्तावित है।
सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ने बताया कि सैनिक कल्याण भवन के लिए उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर ने पत्र दिनांक 15 फरवरी 2023 द्वारा आवंटन पत्र जारी किया गया है एवं 20 फरवरी 2023 को भूखण्ड का पट्टा निष्पादित कर प्राधिकरण की गोकुल नगर योजना में 4000 वर्गमीटर भूमि निःशुल्क आवंटित की गई है। उन्होंने इस सम्बंध में परिशिष्ठ की प्रति सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के लिए राजस्थान राज्य सडक विकास एवं निर्माण निगम से व्यय का पूर्वानुमान हेतु 8 मार्च 2023 को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही उपरान्त बजट प्रावधान के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भिजवाया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बेमेतरा जिले में जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण तय, 4 जनपद में से दो आरक्षित
- MP पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी: देश की पहली हाइड्रोजन-CNG से चलने वाली बग्गी को दिखाई हरी झड़ी, बोले- देश को ऊर्जा क्षेत्र में बनाएंगे आत्मनिर्भर
- ठंडे बस्ते में वन्य जीवों को गोद लेने का अभिनव प्रयासः अधिकारी और जनप्रतिनिधि भूले अपनी जिम्मेदारियां
- खुड़िया जलाशय से बुझेगी तीन शहरों की प्यास, अमृत मिशन 2.0 के जरिए पहुंचाया जाएगा पानी…
- स्कूल में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से इलेक्ट्रिशियन की मौत, मुआवजे को लेकर मचा हंगामा