दिल्ली. कभी देश की सड़कों पर स्माल फेमिली कार के नाम पर धूम मचाने वाली हुंडई मोटर्स की हिट कार सैंट्रो भारतीय बाजार में एक बार फिर नए रंग-रुप औऱ खूबियों के साथ लांच कर दी गई है.
हुंडई मोटर्स ने आज सैंट्रो से पर्दा उठा दिया. नई सैंट्रो में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा जो कि 69 पीएस की पावर औऱ 10 केजीएम का टार्क पैदा करेगा. इस सैंट्रो को आफिशियली भारतीय बाजार में 23 अक्टूबर को लांच किया जाएगा. माना जा रहा है कि नई सैंट्रो की कीमत 3.50 लाख से 5.50 लाख के बीच होगी.
नई सैंट्रो की आनलाइन बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर कल यानि कि 10 अक्टूबर यानि कि नवरात्रि के पहले दिन से शुरु हो जाएगी. खास बात ये है कि नई सैंट्रो आटोमेटिक वैरिएंट में भी उपलब्ध होगी. इसके साथ ही ये सीएनजी फ्यूल आप्शन में भी मिलेगी.
कार की खास बात ये है कि ये पुरानी सैंट्रो के ही प्लेटफार्म पर बनी है. इसकी ऊंचाई पहले वाली सैंट्रो से थोड़ी कम है. कार में एप्पल का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है. इसको इयान औऱ ग्रांड आई-10 के बीच के लेवल में उतारा गया है.