दिल्ली. नई हुंडई सैंट्रो 2018 को लॉन्च कर दिया गया है. इसे 3.89 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है. खास बात ये है कि पुराने मॉडल के मुकाबले ये बिल्कुल फ्रेश है और नई डिजाइन पर बनी है साथ ही इसमें कई नए फर्स्ट फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

नई हुंडई सैंट्रो 2018 कुल पांच वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें डिलाइट, एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा शामिल हैं. बेस वेरिएंट डिलाइट की कीमत शुरू होती है 3.89 लाख से जो टॉप वेरिएंट एस्टा के लिए 5.45 लाख रुपए तक जाती है. ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं. इसके अलावा नई सैंट्रो CNG में भी उपलब्ध होगी.

नई हुंडई सैंट्रो 2018 को नई डिजाइन पर बनाया गया है पर इसने अपने पुराने टॉल-ब्यॉय स्टांस को बरकरार रखा है. इस बार नई सैंट्रो के फ्रंट में क्रोम इन्सर्ट के साथ कास्केडिंग ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप, फॉग लैंप, ग्रिल और फॉग लैंप के आस-पास ब्लैक प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसमें नए डिजाइन के बंपर लगे हैं.

नई हुंडई सैंट्रो 2018 के पीछे का हिस्सा कुछ-कुछ पिछले सैंट्रो जैसा ही दिखता है. हालांकि इसमें बड़ा विंडशील्ड, नए डिजाइन का टेल गेट, हाई स्टॉप लैंप और प्लास्टिक इंसर्ट्स के साथ नए बंपर लगे हैं। साथ ही दोनों साइड में रिफ्लेक्टर्स भी लगे हैं.
नई हुंडई सैंट्रो 2018 में बिल्कुल नया 1.1-लीटर फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 68 बीएचपी की पावर और 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इसके साथ ही इसमें आपको AMT का भी विकल्प मिलेगा जो कि हुंडई की किसी कार में पहली बार होगा. इसके अलावा नई हुंडई सैंट्रो 2018 सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी.

हुंडई का दावा है कि नई सैंट्रो का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर के ऊपर है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20.3 किलोमीटर प्रति-लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा इसका मैनुअल सीएनजी वेरिएंट 30.5 किलोमीर प्रति किलोग्राम की शानदार माइलेज देती है.

सैंट्रो के विभिन्न  वैरियेंट्स की कीमत कुछ इस तरह है. DLite Rs 3,89,900. Era Rs 4,24,900. Magna Rs 4,57,900. Magna AMT Rs 5,18,900. Sportz Rs 4,99,900. Sportz AMT Rs 5,64,900. Asta Rs 5,45,900. Magna CNG Rs 5,23,900. Sportz CNG Rs 5,64,900.