निशा मसीह, रायगढ़। रायगढ़ वन मंडल के अलावा धरमजयगढ़ वन मंडल में लगातार उत्पात मचाने वाले जंगली हाथियों पर लगाम लगाने के लिए विभाग अब उनके रहवास पर पहल करने जा रहा है और इसके लिए ग्राम बंगुरसिया में उनके चारे और पानी की व्यवस्था पर योजना बना चुका है.
बता दें कि एक लंबे समय से ओडिशा सीमा से हाथियों के घुसने के चलते ग्राम चक्रधरपुर, चुनचुना, जुनवानी, जामंगा, नवागांव, भैंसगढ़ी सहित आसपास के गांव में ये आतंक का पर्याय बन चुके थे. हाथियों के झुंड ने सैकड़ों एकड़ फसल नुकसान करने के अलावा कई लोगों की जानें भी ली हैं. अब जाकर वन विभाग ने उनके रहवास पर योजना बनाते हुए चारा-पानी एक साथ रखने की जगह तय की है, ताकि जंगली हाथी उसी स्थान के आसपास विचरण कर सकें.
रायगढ़ वन परिक्षेत्र के अधिकारी आर सी यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शासन को इसका प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा.