हुंडई (Hyundai) 21 मार्च को अपनी नई सेडान कार हुंडई वरना (new sedan car hyundai verna) को लॉन्च करने जा रही है. ये कार एडीएएस लेवल 2 फीचर्स के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार होगी. नई हुंडई वरना एडीएएस हुंडई स्मार्टसेन्स फीचर्स के साथ आएगी, जिसमें रडार्स (फ्रंट और बैक), सेंसर और कई कैमरा (फ्रंट में) मौजूद होंगे. जो सड़क पर मौजूद बाधाओं को पहचानकर उसके हिसाब से ड्राइवर को अलर्ट करने या खुद से कार को कंट्रोल करने में सक्षम होंगे. इस कार में क्या-क्या फीचर्स होंगे. इसके बारे में हम आगे जानकारी दे रहे हैं.

कंपनी ने टीज किया था कि इस Hyundai Car में ग्राहकों को 10.25 इंच की ट्विन स्क्रीन के साथ स्विचेबल कंट्रोलर्स मिलेंगे. Hyundai ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि अपकमिंग हुंडई वरना के सभी मॉडल्स में 6 एयरबैग समेत 30 स्टैडर्ड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. केवल इतना ही नहीं, इस सेडान कार में हुंडई स्मार्टसेंस के साथ 17 लेवल 2 ADAS फीचर्स मिलेंगे जो फ्रंट कैमरे के साथ-साथ फ्रंट और रियर रडार पर बेस्ड फंक्शंस से लैस है.

इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राईवर अटेंशन वार्निंग, क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग आदि शामिल है.

नई हुंडई वरना के लंबे सेफ्टी फीचर्स में ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, कॉर्नरिंग लैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम तथा सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक शामिल है. नई हुंडई वरना को चार वैरिएंट – ईएक्स, एस, एसएक्स व एसएक्स (O) में उपलब्ध कराया जाएगा. इसे 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल व 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा.

hyundai verna

इसके टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल व 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स व एनए पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड आईवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा. नई हुंडई वरना के आकार की बात करें तो सिकी लम्बाई 4535 मिमी, चौड़ाई 1765 मिमी व ऊंचाई 1475 मिमी रखा जाएगा. इसकी लम्बाई और चौड़ाई समान रखी गयी है लेकिन ऊंचाई में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी, तरुण गर्ग ने कहा, “हुंडई में, हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि उन्नत सुरक्षा तकनीकों को ग्राहकों के लिए तेजी से सुलभ बनाया जाए. बिल्कुल-नई Hyundai VERNA इस दृष्टि को पूरी तरह से दर्शाती है और इसमें 30 मानक सुरक्षा सुविधाओं के एक व्यापक सुरक्षा सुविधा पैकेज का दावा किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, जैसे-जैसे हम फ्यूचरिस्टिक मोबिलिटी अनुभव देने के करीब आ रहे हैं, ऑल-न्यू Hyundai VERNA भी Hyundai Smart Sense – Level 2 ADAS से लैस होगी जो इस सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क बनाएगी.

hyundai verna

Hyundai Verna Price

फीचर्स को जानने के बाद अब आप लोगों के भी जे़हन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर हुंडई की नई वरना की कीमत कितनी होगी? कई मीडियो रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि इस सेडान कार के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

इन गाड़ियों को मिलेगी टक्कर

मार्केट में लॉन्च होने के बाद हुंडई की इस नई Verna का मुकाबला Skoda Slavia, Volkswagen Virtus के अलावा Maruti Ciaz और Honda City जैसी गाड़ियों से होगा.