दिल्ली. पाकिस्तान के महानतम तेज गेंदबाज वसीम अकरम की पूरी दुनिया की क्रिकेट बिरादरी में बेहद इज्जत होती है. वसीम की यार्कर लेंथ गेंदों का तोड़ दुनिया के अच्छे से अच्छे बैट्समैन के पास नहीं होता था. उन्हीं वसीम अकरम का नया संस्करण पाकिस्तान में खोजा गया है.

इन दिनों पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया की सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चे ने दीवार के सहारे एक स्टंप खड़ा किया है और वो ज्यादातर बार उस स्टंप को लक्ष्य बनाकर बालिंग करता है. बच्चा लगभग हर बार अपनी शानदार गेंदबाजी से स्टंप बिखेर देता है.

बच्चे की खास बात ये है कि वो हू-ब-हू पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम की तरह गेंदबाजी करता है. बच्चा बेहद गरीब परिवार का लगता है. उसके पैरों में जूते तक नहीं हैं और वो नंगे पैर ही बालिंग करता है. बच्चा दस साल से भी कम उम्र का है. इस वीडियो को बनाने वाले ने ट्विटर पर वसीम अकरम समेत कई मशहूर क्रिकेटर को टैग किया है.

जब वसीम अकरम ने इस वीडियो को देखा तो वो खुद भी बच्चे की तारीफ किए बिना नहीं रह सके. उन्होंने कहा कि कहां है ये बच्चा, इस बच्चे में प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है. हमें इस बच्चे के लिए कुछ करना चाहिए.

सिर्फ वसीम अकरम ही नहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर , शोएब अख्तर समेत कई तेज गेंदबाजों ने इस बच्चे की जमकर तारीफ की है. सभी का ये मानना है कि अगर इस बच्चे को अच्छी ट्रेनिंग दे दी गई तो ये आगे चलकर पाकिस्तान के लिए बेहतरीन तेज गेंदबाज बन सकता है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OXmT066rIUc[/embedyt]