रायपुर. कैबिनेट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर किसानों के लिए राज्य स्तरीय हेल्प लाइन नम्बर शुरू हो गया है. ये सेवा सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक चालू रहेगी. किसान धनहा एप से भी जानकारी ले सकते हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर खरीफ वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के संबंध में राज्य स्तरीय किसान हेल्पलाइन नम्बर शुरू कर दिया गया है. इस नंबर पर फोन करके किसान अपनी शिकायतें, सुझाव दे सकते हैं. इस संबंध में कोई जानकारी भी ले सकते हैं.
सरकार ने बयान जारी करके बताया कि प्रदेश के किसानों को पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 पर भी ये सुविधाएं उपलब्ध हैं. प्रदेश के किसान हेल्पलाइन नम्बर 112 एवं 1967 तथा 1800-233-3663 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है. हेल्पलाइन नम्बर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित होंगे. हेल्पलाइन शुरू करने के संबंध में यहां मंत्रालय महानदी भवन से खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.
आदेश के अनुसार राज्य स्तरीय किसान हेल्पलाइन नम्बर पर कोई भी किसान धान उपार्जन केन्द्र से संबंधित जानकारी ले सकता है और अपनी शिकायत एवं सुझाव भी दर्ज करा सकता है.
हेल्पलाइन के अलावा किसान अपनी शिकायत एवं सुझाव जनभागीदारी वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx पर ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा किसानों को धान खरीदी संबंधी जानकारी जैसे खरीदी केन्द्र में धान बेचने, टोकन, भुगतान आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा ’’धनहा’’ एप भी प्रारंभ किया गया है. एन्ड्रायड मोबाईल वाले किसान ’’धनहा’’ एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. खाद्य सचिव ने राज्य स्तरीय किसान हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी सभी धान खरीदी केन्द्रों में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं.