पंजाब में अब नई खेल नीति (New Sports Policy) बनाई जा रही है जिसका सीधे तौर पर खिलाड़ियों को बड़ा फायदा होने वाला है.

क्योंकि इस नई खेल नीति के तहत पंजाब में अब खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर मेडल जीतने पर सीधे नौकरी दी जाएगी, इसके लिए कोई टेस्ट या एग्जाम देने की जरूरत नहीं होगी.

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) इस नई खेल नीति का ऐलान कर सकते हैं.

‘सरकार ने लोगों से मांगे थे सुझाव’

आपको बता दें कि पंजाब सरकार नई खेल नीति को लेकर लंबे समय से काम कर रही है. पंजाब खेल विभाग की ओर से विशेषज्ञों की राय के साथ मसौदा तैयार किया गया है. इसके अलावा सरकार ने आम लोगों से भी बीते 15 अप्रैल तक सुझाव मांगे थे. खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने लोगों से सुझाव मांगते हुए कहा ता कि खेलों में पंजाब को नंबर वन राज्य बनाने की वचनबद्धता को सरकार पूरा करेंगी. इसके अलावा खेल मंत्री की तरफ से नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए तैयार करने के लिए कहा गया था.

New Sports Policy: Direct job for winning medals at international level in Punjab, no need to give any test or exam