रायपुर। राजधानी की बेपटरी हो चुकी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद नए पुलिस कप्तान ने शुरु कर दी है। लगातार हो रहे अपराध पर नकेल कसने के लिए राजधानी में चेकिंग अभियान के बाद अब एसएसपी ने जिले को 10 अलग-अलग भागों मे डिवाइड कर चेकिंग पाइंट बनाए हैं। हर चेकिंग पाइंट टीआई सहित थाना के 1-1-4 का बल के अलावा लाइन से 10 आरक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। यह पूरा बल रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक क्षेत्र में सीएसपी की सुपरविजन में ड्यूटी करेगा।
देखिये आदेश …