दिल्ली सरकार स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की तैयारी में है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने घोषणा की है कि दिल्ली स्टार्टअप पॉलिसी जल्द ही लागू की जाएगी। इस पॉलिसी के तहत अगले पांच वर्षों में 325 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है, जिसका लक्ष्य 2035 तक दिल्ली में 5,000 स्टार्टअप्स विकसित करना है।
क्या खास होगा पॉलिसी में
नई स्टार्टअप पॉलिसी में इंक्यूबेशन, फंडिंग, इंडस्ट्री से जुड़ाव और मार्केट एक्सेस जैसे सभी अहम पहलुओं को शामिल किया जाएगा। इसका मुख्य फोकस छात्रों और युवाओं पर रहेगा, ताकि उनके नवाचार और आइडिया आसानी से बाजार तक पहुंच सकें।
‘कैंपस टू मार्केट’ पहल शुरू
सरकार ने ‘कैंपस टू मार्केट’ पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और आईटीआई के छात्रों को एक साझा मंच पर जोड़ा जा रहा है। शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता को एकीकृत कर पूरा स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा, “आज का युवा सिर्फ नौकरी तलाशने वाला नहीं रहा, बल्कि नौकरी पैदा करने वाला बन रहा है। हमारा लक्ष्य दिल्ली को भारत का स्टार्टअप हब बनाना है।”
युवा स्टार्टअप फेस्टिवल में जोश
दिल्ली स्टार्टअप युवा फेस्टिवल में बड़ी संख्या में छात्रों की भागीदारी देखने को मिली। यह फेस्टिवल डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमें 11 विश्वविद्यालयों, कई कॉलेजों और आईटीआई के छात्रों ने हिस्सा लिया। फेस्टिवल का उद्घाटन केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने किया, जबकि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहीं।
स्टार्टअप्स को मिली फंडिंग
फेस्टिवल में टॉप 6 स्टूडेंट-लेड स्टार्टअप्स को 10-10 लाख रुपये का इक्विटी-फ्री ग्रांट दिया गया। इसके अलावा टॉप 100 स्टार्टअप्स को 1-1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। यह सहायता शुरुआती जोखिम को कम करने और नवाचार को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से दी गई। मंत्री आशीष सूद ने जोर देकर कहा कि ‘कैंपस टू मार्केट’ अब सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक मजबूत सिस्टम बन चुका है, जहां स्टार्टअप्स को मेंटॉरशिप, फंडिंग और मार्केट सपोर्ट आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा।
क्या होगा खास:
इंक्यूबेशन और फंडिंग: स्टार्टअप्स को शुरुआती सहायता और निवेश उपलब्ध कराया जाएगा।
इंडस्ट्री कनेक्टिविटी: उद्योग से जुड़ाव के जरिए स्टार्टअप्स को व्यावसायिक अनुभव और सहयोग मिलेगा।
मार्केट एक्सेस: युवाओं और छात्रों के आइडियाज को आसानी से बाजार तक पहुंचाने की सुविधा।
कैंपस टू मार्केट पहल: स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और आईटीआई के छात्रों को जोड़कर शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता का मजबूत इकोसिस्टम तैयार करना।
मेंटॉरशिप और सपोर्ट: स्टार्टअप्स को मेंटॉरशिप, फंडिंग और मार्केट सपोर्ट मुहैया कराना।
ग्रांट और वित्तीय मदद: टॉप स्टार्टअप्स को इक्विटी-फ्री ग्रांट और शुरुआती वित्तीय सहायता दी जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


