दिल्ली. मारुति की कारें भारतीय ग्राहकों के लिए बेहद पसंदीदा हैं. अपने लो मेंटीनेंस और आफ्टर सेल्स वैल्यू के चलते ये कारें लोगों की चहेती बनी हुई हैं.

मारुति ने अपनी फेवरेट हैचबैक स्विफ्ट का नया वर्जन इस आटो शो में लांच किया. उम्मीद की जा रही थी कि मारुति हैचबैक सेगमेंट में इस कार के जरिए बड़ा धमाका करेगी. ठीक उम्मीदों के मुताबिक लांच होते ही इस कार ने धमाल कर दिया.

शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए के साथ पेश न्यू-जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक की डिलिवरी आज से शुरू हो चुकी है और इस कार को लिए कंपनी को 40,000 बुकिंग मिल चुकी है. मारुति ने नई स्विफ्ट की प्री-बुकिंग जनवरी 2018 में ही शुरू कर दी थी.

खास बात ये है कि कार के लॉन्च होने से पहले ही मारुति सुज़ुकी डीलर्स ने इस कार पर 6 से लेकर 8 हफ्ते का वेटिंग पीरियड देना शुरू कर दिया था. कंपनी का विश्वास है कि आने वाले दिनों में इस कार की बुकिंग में काफी ज़्यादा इज़ाफा होगा. खास बात ये है मारुति ने नई जनरेशन स्विफ्ट की कीमत पुरानी जनरेशन के मुकाबले 20,000 रुपए ज़्यादा रखी है.

कंपनी ने नई स्विफ्ट में बेहतरीन और कार के परफॉर्मेंस में काफी सुधार किया है के साथ ही इसकी फ्यूल एफिशिएंसी को और भी ज़यादा उन्नत किया है. नई मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट के साथ दो इंजन ऑप्शन, दो गियरबॉक्स और 12 वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं.