Sonam Yeshey 8 wickets in T20I: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें रिकॉर्ड बनना और टूटना आम बात है, लेकिन चर्चा तब होती है जब कुछ बड़ा होता है. बड़ा मतलब कुछ हटकर. जो शायद पहले कभी नहीं हुआ हो. अब एक गेंदबाज ने ऐसा कहर बरपाया की इतिहास बन गया. उसने एकेले विरोधी टीम के 8 बल्लेबाजों का शिकार कर डाला. जिसने भी इस बॉलर की बॉलिंग देखी वो हैरान रह गया. विरोधी टीम से लेकर क्रिकेट फैंस तक हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गईं. क्योंकि टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है, लेकिन इस फॉर्मेट में एक खूंखार बॉलर ने अकेले ही पूरे मैच की तस्वीर बदल डाली. ये कमाल भूटान के युवा स्पिनर सोनम येशे कर दिखाया है, जिसने टी20 क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट कर दिया.
दरअसल, भूटान और म्यामांर के बीच टी20 सीरीज का तीसरा इंटरनेशनल मुकाबला गेलेफू में खेला गया. इस मैच में 22 साल के येशे ने अपनी फिरकी से म्यांमार की बल्लेबाजी को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 7 रन देकर 8 विकेट झटके. इस दौरान एक मेडन ओवर भी शामिल रहा. उनकी इकोनॉमी सिर्फ 1.75 की रही, जो टी20 जैसे फॉर्मेट में किसी सपने से कम नहीं है.
किसने चटकाए 8 विकेट
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कोई भी गेंदबाज 8 विकेट नहीं ले सका था, लेकिन येशे ने यह चमत्कार भी कर दिखाया. आज से पहले तक मेंस टी20 में सिर्फ दो गेंदबाजों ने 7-7 विकेट लिए थे. मलेशिया के सयाजरुल इद्रुस ने 2023 में चीन के खिलाफ 7 विकेट चटकाए थे, जबकि बहरीन के अली दाऊद ने 2025 में भूटान के खिलाफ 7 विकेट निकाले थे, लेकिन सोनम येशे ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया है, जिसका टूटना बेहद ही मुश्किल होगा.
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो सोनम येशे की घातक गेंदबाजी की बदौलत भूटान ने म्यांमार को 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 45 रन पर ऑलआउट कर दिया. यह मैच भूटान ने 82 रन से अपने नाम किया. 5 मैचों की टी20 सीरीज में भूटान फिलहाल 4-0 से आगे है. इस सीरीज में सोनम येशे अब तक 4 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 8 विकेट लेकर उन्होंने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है.
टी20 इंटरनेशनल में पहली बार हुआ ऐसा
मेंस टी20 इंटरनेशल के बाहर यानी टी20 क्रिकेट में भी इससे पहले 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड नहीं था. आज से पहले तक सिर्फ दो गेंदबाजों ने 7-7 विकेट लेने का कारनामा किया है. कॉलिन एकरमैन ने 2019 में बर्मिंघम बेयर्स के खिलाफ लीसेस्टरशायर के लिए 18 रन पर 7 विकेट हासिल किए थे. तस्कीन अहमद ने 2025 में ढाका कैपिटल्स के खिलाफ दरबार राजशाही के लिए 19 रन पर 7 विकेट झटके थे.
अब इन दोनों से आगे सोनम ऐशे निकल चुके हैं.
आखिर कौन हैं सोनम येशे? (Who is Sonam Yeshey)
सोन येसे दाएं हाथ के स्पिनर हैं और दाएं हाथ से ही बैटिंग करते हैं. इस खिलाड़ी ने जुलाई 2022 में मलेशिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वो अब तक 34 मैचों की 33 पारियों में 37 विकेट ले चुके हैं. उनका औसत 17.37 और इकोनॉमी 5.69 की रही है. खास बात ये है कि इस गेंदबाज के नाम टी20 क्रिकेट में एक 4 विकेट और एक पांच विकेट हॉल भी दर्ज है. अब 8 विकेट के इस ऐतिहासिक स्पेल के साथ उन्होंने खुद को क्रिकेट इतिहास में अमर कर लिया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


