दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस के दिन आफ रोडिंग के शौकीन लोगों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने लंबे समय से इंतजार की जाने वाली महिंद्रा थार का नया वर्जन मार्केट में उतारा।

महिंद्रा थार 2020 में पहली बार फैक्ट्री फिटेड हार्ड टॉप वर्जन का फीचर भी कस्टमर को मिलने जा रहा है। इस एसयूवी में रूफ माउंटेड स्पीकर असेंबली के साथ रिमूवेबल फ्रंट रूफ पैनल भी दिया गया है। इसमें जीप रैंगलर की तरह रिमूवेबल डोर पैनल्स का ऑप्शन भी दिया गया है। साथ ही इस बार नई थार में फ्रंट फेसिंग रियर सीट्स भी दी जाएंगी जिससे ये एक फैमिली फ्रेंडली एसयूवी का टैग ले सकेगी।

थार के इस अपकमिंग सेकंड जनरेशन मॉडल में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का ऑप्शन है। पहली बार मिलने जा रही पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। दूसरी तरफ डीजल यूनिट के तौर पर इसमें 2.2 लीटर बीएस6 इंजन है जो 140 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। यही इंजन महिंद्रा स्कॉर्पियो में भी दिया गया है।

टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा रहा है। इसके अलावा केवल सिटी में ही इस एसयूवी का उपयोग करने वालों को 2 व्हील ड्राइव ट्रेन का ऑप्शन मिलेगा। वहीं ऑफ रोडिंग के शौकीनों को लो रेंज गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन भी दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये दस लाख से ऊपर ही होगी। कंपनी इसकी बुकिंग अक्टूबर से शुरू करेगी।