बठिंडा. रेलवे की ओर से मुसाफिरों की सुविधा के लिए न्यू तिनसुखिया भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा चलाई जा रही है जोकि आवागमन के 4-4 फेरे लगाएगी. स्पेशल ट्रेन नंबर 05919 न्यू तिनसुखिया भगत की कोठी 22 जुलाई से 12 अगस्त तक हर सोमवार को न्यू तिनसुकिया से दोपहर 12.45 बजे रवाना होकर वीरवार को सुबह 7.15 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05920, भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया ट्रेन 26 जुलाई से 16 अगस्त तक हर शुक्रवार को भगत की कोठी से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 4.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार स्पेशल ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 11 सेकंड क्लास स्लीपर, 8 जनरल व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 कोच होंगे.

न्यू तिनसुखिया-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन रास्ते में सिमलीगुड़ा जं., मोरियानी ज., फरकाटिंग, डिमापुर, दीफू, लमडिंग, होजाई, चापरमुख, जगी रोड, गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, बारपेटा रोड, न्यू बंगाईगांव, फकीराग्राम, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुडी, आलुआबाडी रोड, किशनगंज, बारसोई, आजमनगर रोड, कटिहार, नवगछिया, खगडियां, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, हापुर, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, शकूरबस्ती, बहादूरगढ, रोहतक, जींद, नरवाना, टोहाना, जाखल, बरेटा, बुढलाडा, मानसा, मौड, बठिंडा, मंडी डबवाली, संगरिया, हनुमानगढ, पीलीबंगा, सूरतगढ, महाजन, लूणकरनसर, लालगढ, बीकानेर, नोखा, नागौर, मेड़ता रोड व जोधपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.