पटना। राजधानी के मुख्य सचिवालय में मंगलवार को नवनिर्वाचित पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने पर्यटन विभाग कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह मंत्री को बुके देकर स्वागत किया।पदभार संभालने के बाद मंत्री ने कहा कि बिहार सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि संस्कृति, आस्था और विरासत का विशाल संगम है जो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने गर्व से बताया कि बौद्ध, जैन, रामायण, सूफी और इको सर्किट जैसे पर्यटन क्षेत्र बिहार को देश में एक अलग पहचान देते हैं।

इन जिलों में सरकार बनाएगी होटल

मंत्री ने भरोसा दिया कि पटना, राजगीर, नालंदा और वैशाली में जल्द ही फाइव स्टार होटल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। वहीं जानकी जी की जन्मभूमि पुनौराधाम में भव्य मंदिर और हरिहरक्षेत्र, विष्णुपद, महाबोधि कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की बात भी कही।

टॉप-5 पर्यटन राज्यों में शामिल करना

मंत्री ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सिर्फ सितंबर 2025 तक 5.10 करोड़ से ज्यादा पर्यटक बिहार आ चुके हैं। आने वाले वर्षों में बिहार को देश के टॉप-5 पर्यटन राज्यों में शामिल करना उनका लक्ष्य है। अंत में उन्होंने कहा कि बिहार में आने वाले हर पर्यटक को सम्मान, सुविधा और एक यादगार अनुभव देना ही विभाग की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।