धर्मेंद्र यादव, ओरछा। मध्य प्रदेश में स्थित निवाड़ी जिले की धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा एक ऐसी जगह है जहां पर श्री राम राजा सरकार को राजा के तौर पर पूजा जाता है। ऐसे में राम राजा सरकार मंदिर में एक नई परंपरा की शुरुआत की गई। जिसमें ये तय किया गया की अब से मंदिर में चारों पहर और मुख्य आरती के दौरान एक के बजाय पांच गणवेश धारी गार्ड रामराजा सरकार को सलामी देंगे।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवालः एक्स पर लिखा- इन प्रमाणिक तथ्यों का जवाब आप नहीं तो कौन देगा ?

बता दें कि, अभी तक सुबह, दोपहर, शाम और रात को सिर्फ एक गणवेश धारी गार्ड ही राम राजा सरकार को सलामी देते आए है। लेकिन सोमवार से मंदिर प्रबंधन ने सलामी के स्वरूप को विशेष अवसरों की तरह वृहद किया है। तहसीलदार ओरछा सुमित गुर्जर ने बताया कि आज से श्री राम राजा सरकार मंदिर में पांच गणवेश धारी गार्ड रामराजा सरकार को चारों वक्त सलामी देंगे। मंदिर समिति और जन सदस्यों की सर्वसम्मति से ही इस नई परंपरा की शुरुआत की गई है।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता: अवैध हथियारों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 बंदूक, 7 जिंदा कारतूस समेत दो बाइक जब्त

श्री राम राजा सरकार को प्रतिदिन सुबह द्वार खुलने के समय और शाम को मंदिर खुलने के समय की मुख्य आरती के दौरान 1-4 की अनुष्ठानिक गणवेश धारण गार्ड की सलामी देने का निर्णय लिया गया है। जिसका शुभारंभ साेमवार रात मुख्य आरती से सलामी देकर किया गया। मुख्य आरती की 1-4 गार्ड सलामी के दौरान रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार साकेत, नगर निरीक्षक ओरछा कमलेश सोनी, उपनिरीक्षक जितेंद्र सोनी और अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने रक्षित निरीक्षक और मंदिर सशत्र बल गार्ड प्रभारी को निरंतर कार्रवाई के लिए आदेशित किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus