दिल्ली. रेसिंग बाइक के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. टीवएस की स्टार बाइक अपाचे अपने लेटेस्ट रंग, रूप और फीचर्स के साथ मार्केट में आ गई है.
टीवीएस ने हाल ही में इस बाइक को चेन्नै में लांच किया है. खास बात ये है कि इसके फ्रेम से लेकर कलर तक में कास्मेटिक चेंजेस किए गए हैं. इसके डिजाइन में भी काफी चेंज किए गए हैं. इसके हेडलैंप को थोड़ा सा नीचे की तरफ किया गया है. इसके साइड पैनल में डुअल टोन कलर किया गया है.
इन बदलावों के बाद भी इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हां 4 वाल्व सिस्टम जरूर लगाया गया है जो लंबी दूरी चलने के बाद भी गाड़ी के इंजन को हीट-अप होने से बचाएगा. इससे इंजन का परफारमेंस भी बेहतर होगा. इसके साथ ही इसके गियरबाक्स को ज्यादा रिस्पांसिव बनाया गया है. जिससे गियर बदलते वक्त आपको कम से कम तकलीफ होगी.
नई अपाचे में बेहतर ग्रिपिंग वाले टायर, फुल डिजिटल एलसीडी स्पीडोमीटर एंड कंट्रोल पैनल के साथ इसकी सीटिंग अरेंजमेंट भी आरामदायक और बेहतर होगी. बात अगर कीमत की करें तो इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरुम कीमत 81,490 रुपये है.