हेमंत शर्मा, इंदौर। नाबालिग पर एसिड अटैक की धमकी देने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जिस इंस्टाग्राम आईडी से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था, उस आईडी को शिकायतकर्ता नाबालिग ही ने बनाया था और खुद को धमकी दी थी।

किशोरी ने अपने नाबालिग मित्र को घर से ही 25 हजार रुपये दिए थे। जबकि किशोरी ने धमकी देने वाले शख्स पर वसूली का आरोप लगाया था। पुलिस ने 25 हजार रुपये लेने वाले मित्र के खिलाफ मामले में कार्यवाही की है।

इसे भी पढ़ें ः एमपी में कांग्रेस नेताओं ने भी ट्विटर में बदले फोटो, लिखा- “मैं भी राहुल गांधी”

आपको बता दें एक नाबालिग ने इंदौर के जूनी इंदौर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी में एक शख्स ने 25 हजार रुपये की डिमांड की है और पैसे नहीं देने पर एसिड अटैक की धमकी दी है। किशोरी की शिकायत पर जूनी इंदौर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी थी।

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस की प्रेसवार्ता, प्रजापति ने कहा- सरकार ने पैरवी नहीं कि इसलिए ओबीसी आरक्षण कोर्ट मे कमजोर हो गया