मनेंद्र पटेल, दुर्ग. शिवनाथ नदी में हुए हादसे को लेकर अब नया मोड़ सामने आया है. इस हादसे से पहले मृतकों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने आया है. यह सीसीटीवी फुटेज उस ढाबे का है जहां सभी खाना खाने पहुंचे थे. सीसीटीवी फुटेज में मृतकों के साथ एक और बच्ची नजर आ रही है. जिसका शव अब तक बरामद नहीं किया गया है. इस मामले में पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर रही है.

इस मामले में एक और नया मोड़ आया है. इस हादसे में मृतक बच्चे और महिला ललित साहू का परिवार नहीं था. मृतिका कामेश्वरी देशमुख अपने तीन बच्चों के साथ दुर्ग के सुभाष नगर में रहती थी. वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र में ड्राइवर की नौकरी करने वाला मृतक ललित साहू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बोरसी में रहता था. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कामेश्वरी देशमुख और ललित साहू कैसे इन बच्चों के साथ राजनंदगांव से वापस लौट रहे थे ?

पुलिस इसमें प्रेम संबंध की आशंका जता रही है. क्योंकि मृतक ललित साहू के पिता ने मृतिका कामेश्वरी देशमुख और उनके बच्चों को पहचानने से इनकार कर दिया है. बच्चों में कुमुद देशमुख और यश लक्ष्मी का शव ही नदी से बरामद किया गया है. कामेश्वरी देशमुख के पति गिरीश देशमुख माना में आरक्षक हैं. अब पुलिस भी इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मृतिका कामेश्वरी देशमुख के आरक्षक पति और मृतक ललित साहू की पत्नी से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें